Sunday, December 22, 2024
होमताज़ातरीनजामिया RCA के 16 छात्रों ने UPPSC-2021 परीक्षा पास की

जामिया RCA के 16 छात्रों ने UPPSC-2021 परीक्षा पास की

प्रतिष्ठित रेज़िडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सोलह (16) उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)-2021 परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा अकादमी से दो उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी सीएसई 2021 में आरक्षित सूची के माध्यम से किया गया है और एक छात्र का ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा के लिए चयन हुआ है।

इस उपलब्धि से उत्साहित जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने सफल उम्मीदवारों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में अकादमी के प्रदर्शन में और सुधार होगा।

कुलपति के नेतृत्व और मार्गदर्शन के तहत, आरसीए ने देशभर में सिविल सेवा के उम्मीदवारों तक पहुंचने के लिए एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी, जिससे सत्र के लिए प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का एक अच्छा पूल चुना जा सका।

गौरतलब है कि आरसीए, जेएमआई की संचिता शर्मा ने पिछले साल यूपीपीएससी-2020-पीसीएस परीक्षा में टॉप किया था।

आरसीए प्रशासन को उम्मीद है कि सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न चरणों की तैयारी के मामले में अकादमी में एक सक्षम इकोसिस्टम, हाल ही में नियुक्त शैक्षणिक परामर्शदाताओं का शामिल होना, उम्मीदवारों के प्रदर्शन को और बेहतर बनाएगा। उम्मीदवारों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए तैयारी राउंड के दौरान परामर्श पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments