गुजरात चुनाव के परिणाम को लेकर कई तरह की चर्चा जारी है. एग्जिट पोल में बीजेपी की भारी बहुमत से जीत बताई जा रही है. जबकि मीडिया के एक ग्रुप के साथ ही कांग्रेस के नेता मान रहे हैं कि एग्जिट पोल गलत होगा और कांग्रेस बेहतर करेगी. हालाकि आज मतगणना होना है. लेकिन गुजरात का संसय बरकरार है. यह बात और है कि हर चुनाव की तरह इस बार गुजरात में आप पार्टी ने माहौल को त्रिकोणीय बना दिया है. लेकिन बीजेपी की भारी जीत होगी यह भी सच के करीब नही माना जा रहा है.
गुजरात विधानसभा के दो चरणों में हुए चुनावों में कुल 64.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. यह पिछले दस साल में प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत है. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के पूरे होने के बाद मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 65.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पहले चरण के 63.14 प्रतिशत के साथ मिलाकर कुल मतदान प्रतिशत 64.33 हो गया. जो 2012 में दर्ज किए गए 71.02 प्रतिशत और 2017 के 69.01 प्रतिशत से कम है.
कम मतदान दर्ज होने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि कम मतदान के साथ-साथ बीजेपी द्वारा जीती जाने वाली सीटों की संख्या भी कम हो गई है. बीजेपी ने 2012 में 117 सीटें जीती थीं. उस वक्त 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 2017 तक बीजेपी की सीटें घटकर 99 रह गईं. उन्होने कहा कि इस चुनाव में हम कुछ करीबी मुकाबले वाली सीटों को खो सकते हैं. कांग्रेस ने चुनाव से पहले 125 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था. हम 110 सीटें हासिल कर एक्ज़िट पोल को गलत साबित कर देंगे.