Monday, December 23, 2024
होमताज़ातरीनक्या अब 10 जनपथ की बजाय 10 राजाजी मार्ग से चलेगी कांग्रेस...

क्या अब 10 जनपथ की बजाय 10 राजाजी मार्ग से चलेगी कांग्रेस ?

 

वैसे तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अभी तीन दावेदार हैं, लेकिन जीत किसकी होगी कहना मुश्किल है. कहने के लिए अध्यक्ष पद की लड़ाई मुख्य रूप से खड़गे और थरूर के बीच मानी जा रही है. लेकिन माना जा रहा है कि सोनिया गाँधी खड़गे को अध्यक्ष बनते देखना चाहती है. सच क्या है यह कोई नहीं जानता. सियासी जानकारों को तो यह भी मानना है कि आठ अक्टूबर तक स्थिति और बदल सकती है. आपको बता दें कि नामांकन वापस लेने की यह आखिरी तारीख है. अगर थरूर नामांकन वापस लेते हैं तो खड़गे की राह और आसान हो जाएगी और वह एक दमदार जीत दर्ज कर सकते हैं.

कर्नाटक से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को सोनिया गांधी का विश्वासपात्र माना जाता है. यह वजह है कि गुलाम नबी आजाद के बाद उन्हें राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष बना गया. हालांकि कांग्रेस के नए सिद्धांत के मुताबिक, उन्हें अध्यक्ष बनने के बाद इस पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो खड़गे का पूरा फोकस पार्टी और संगठन पर होगा. अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे बतौर अध्यक्ष अपनी दमदार और स्वतंत्र उपस्थिति दर्ज करा पाएंगे या फिर गांधी परिवार के साये में ही वह बड़े मामलों पर निर्णय लेंगे.

आपको बता दें कि केंद्र में जब कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार थी तो दस जनपथ ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. सोनिया गांधी के इस सरकारी बंगले ने भारत की राजनीति में अपनी दमदार पहचान बनाई. 2014 के चुनाव से पहले बीजेपी ने इस बंगले के नाम का इस्तेमाल अपनी चुनावी रैलियों में भी किया था. बीजेपी लगातार आरोप लगाती रहती थी कि प्रधानमंत्री भले ही मनमोहन सिंह हैं, लेकिन सरकार 10 जनपथ से ही चल रही है. अब चूंकि कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है. खड़गे के सरकारी बंगले का पता दिल्ली का 10 राजाजी मार्ग है. ऐसे में फिर से ऐसे सवालों का सामना कांग्रेस पार्टी को करना पड़ सकता है.

सीताराम केसरी के बाद सोनिया गांधी 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष बनी थीं. इसके बाद से आज तक उनका पता 10 जनपथ ही है. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को इस बंगले में जाकर हाजिरी देनी ही पड़ती है. सोनिया गांधी इसी सरकारी आवास से पार्टी के सभी बड़े फैसले लेती हैं.

खड़गे का जन्म कर्नाटक के एक गरीब परिवार में हुआ था. उन्होंने वकालत की पढ़ाई की है. राजनीति में आने से पहले वह वकालत के पेशे में थे. वह खुद को बौद्ध धर्म के अनुयायी बताते हैं. उनके तीन बेटे हैं. उनमें से एक विधायक है. कर्नाटक में सोलिल्लादा सरदारा (कभी नहीं हारने वाला नेता) के रूप में खड़गे मशहूर हैं. अगर वह यह चुनाव जीतते हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले एस निजालिंगप्पा के बाद कर्नाटक के दूसरे नेता होंगे. इतना ही नहीं, 1971 में जगजीवन राम के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे दलित हो सकते हैं.

खड़गे लगातार 9 बार विधायक चुने गए थे. 50 साल से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने गृह जिले गुलबर्गा (कलबुर्गी) में यूनियन नेता के रूप में शुरू किया. 1969 में कांग्रेस में शामिल हुए और गुलबर्गा शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने. कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने. 2008 के विधानसभा चुनाव में केपीसीसी प्रमुख के रूप में काम किया. 2009 में लोकसभा चुनाव में उतरने से पहले गुरुमितकल विधानसभा चुनाव से नौ बार जीत दर्ज की थी. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा से जीते. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे. 2014 से 2019 तक खड़गे लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता रहे. खड़गे ने यूपीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में श्रम एवं रोजगार, रेलवे और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग संभाला था. 2020 में कर्नाटक से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. फिलहाल उच्च सदन में विपक्ष के नेता हैं.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments