कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को तेलंगाना सीमा समाप्त कर महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में दाखिल हो गई है. महाराष्ट्र में यह यात्रा करीब 14 दिनों तक चलेगी. महारष्ट्र में यात्रा की सफलता के लिए कांग्रेस ने बड़ी तैयारी की है। खबर के मुताबिक मंगलवार को इस यात्रा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।
अभी तक जो खबर है उसके मुताबिक राकांपा प्रमुख शरद पवार यात्रा में 8 नवंबर को शरीक होंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व उनके पुत्र व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के महाराष्ट्र में यात्रा में शरीक होने की संभावना है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र में यात्रा का कामयाब बनाने के लिए जबर्दस्त तैयारियां की हैं.
बता दें कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की यह यात्रा दक्षिण भारत को कवर कर चुकी है. अब तक यह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में घूम चुकी है. सोमवार सुबह तेलंगाना के कामरेड्डी से राज्य में अंतिम चरण में आगे बढ़ी. सोमवार देर शाम को भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के देगलूर के मदनूर नाका से प्रवेश करेगी.
यात्रा को महाराष्ट्र में कामयाब बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने भारी तैयारियां की हैं. सोमवार शाम नांदेड़ जिले में पहुंचने के बाद राहुल गांधी और अन्य नेता रात करीब 10 बजे एकता मशाल यात्रा निकालेंगे. महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा कुल 381 किलोमीटर भ्रमण करेगी. यह 15 विधानसभा व 6 संसदीय क्षेत्रों से गुजरेगी.
राकांपा प्रमुख शरद पवार 8 नवंबर को यात्रा में शामिल होंगे. वो बीमार होने के कारण राहुल के साथ एक मील से कम का सफर करेंगे. उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने अभी तक राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, दोनों के राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने की संभावना है. बहरहाल, शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे धड़े से अरविंद सावंत और मनीषा कायंडे यात्रा में शामिल होंगे. भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नाना पटोले, बाला साहेब थोरात, भाई जगताप, अशोक चव्हाण समेत कई नेता शामिल होंगे.