Thursday, November 21, 2024
होमचुनावओपिनियन पोल में गुजरात में फिर बीजेपी की वापसी,'आप' काट रही कांग्रेस...

ओपिनियन पोल में गुजरात में फिर बीजेपी की वापसी,’आप’ काट रही कांग्रेस का वोट

ये बात अलग है कि गुजरात चुनाव की घोषणा अभी नही हुई है, लेकिन गुजरात में चुनावी नर्तन उफान पर है. बीजेपी की वहां सरकार है और पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह प्रदेश भी. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन सरकार बनाने से चूक गई. लेकिन इस बार गुजरात में ‘आप’ पार्टी ने अपनी पोजीशन मजबूत बना ली है और बीजेपी और कांग्रेस से नाराज लोग केजरीवाल को काफी पसंद कर रहे है. मौजूदा समय में त्रिकोणीय लड़ाई होती दिख रही है और संभव है कि पंजाब की तरह ‘आप’ वहां भी कोई बड़ा खेल कर सकती है. मगर अभी जो पोल सर्वे सामने आ रहे है, उसमे बीजेपी की बढ़त है और कांग्रेस की कमजोर स्थिति.

गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ओपिनियन पोल के नतीजे आने लगे हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार राज्य में फिर से बीजेपी सत्ता में दमदार वापसी करती दिख रही है. एबीपी-सी वोटर के बाद अब टाइम्स नाउ नवभारत के ओपिनियन पोल में भी बीजेपी की सरकार बनना तय है. टाइम्स नाउ नवभारत के ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी को इस चुनाव में 125 से 131 सीट मिलने का अनुमान है. इसके बावजूद पार्टी कांग्रेस के 149 सीट के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूकती नजर आर रही है.

कांग्रेस ने माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में साल 1985 में रिकॉर्ड 149 सीटें जीती थीं. उसके बाद से अब तक ना तो बीजेपी और ना ही कांग्रेस उस प्रदर्शन को दोहरा सकी है. माधव सिंह सोलंकी ने उस साल क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम (खाम) वोटों के दम पर इतनी दमदार और रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की थी. हालांकि खाम की धुरी ने शक्तिशाली और प्रभावशाली पाटीदार समुदाय को कांग्रेस से अलग कर दिया. इसके बाद से ही पाटीदार बीजेपी की तरफ हो गए. खाम प्रयोग ने कांग्रेस के लिए एक वोट बैंक बनाया जो 1985 के बाद भी बरकरार रहा.

ओपिनियन पोल में कांग्रेस के लिए बहुत बुरी खबर है. ओपिनियन पोल की मानें तो कांग्रेस को इस चुनाव में वोट शेयर के मामले में आप से पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस को 21 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए 24 प्रतिशत वोट हासिल करती नजर आ रही है. इन दोनों दलों से हटकर बीजेपी 48 प्रतिशत वोटों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments