Thursday, November 21, 2024
होममनोरंजनऑस्कर्स साल 2022 के विजेताओं की लिस्ट

ऑस्कर्स साल 2022 के विजेताओं की लिस्ट

अमेरिका के लॉस एंजिलस में 94वें ऑस्कर्स समारोह का आयोजन डॉल्बी थियेटर में किया गया.

वैसे इस साल विजेताओं की ख़ुशी और जश्न के बीच एक्टर विल स्मिथ का कॉमेडियन क्रिस रॉक को जड़ा थप्पड़ चर्चा का सबब बन गया है.

विल स्मिथ को किंग रिचर्ड फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर दिया गया है.

हालाँकि, ये पूरा वाकया विल स्मिथ को अवॉर्ड मिलने से पहले का है.

दरअसल, क्रिस रॉक ने कार्यक्रम के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट पर मज़ाक किया था.

जानिए इस बार किसे किस कैटेगरी में एकेडमी पुस्कार से नवाज़ा गया

बेस्ट फ़िल्म
विजेता- कोडा

नॉमिनेटेड

द पावर ऑफ़ द डॉग

वेस्ट साइड स्टोरी

बेलफास्ट

ड्यून

लीकोरिस पित्ज़ा

किंग रिचर्ड

डोन्ट लुकअप

ड्राइव माई कार

नाइटमेयर एली

जोसिका चेस्टन
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
बेस्ट एक्ट्रेस
विजेता- जेसिका चेस्टन- द आई ऑफ़ टैमी फ़ेय

नॉमिनेटेड

ओलिविया कोलमैन-द लॉस्ट डॉटर

निकोल किडमैन- बीइंग रिकारडोस

क्रिस्टेन स्टेवर्ट-स्पेंसर

पेनेलोपी क्रूज़- पैरलल मदर्स

विल स्मिथ
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन,
विल स्मिथ

बेस्ट एक्टर
विनर: विल स्मिथ- किंग रिचर्ड

नॉमिनेटेड

बेनेडिक्ट कंबरबैच-द पावर ऑफ़ द डॉग

एंड्रियू ग्रैफ़ील्ड-टिक-टिक…बूम

डेंज़ल वॉशिंगटन- द ट्रैजडी ऑफ़ मैकबेथ

जेवियर बारडेम- बीइंग द रिकार्डोज़

अरियाना डीबोस
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन,
अरियाना डीबोस

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
विजेता: अरियाना डीबोस – वेस्ट साइड स्टोरी

नॉमिनेटेड

कर्स्टन डंस्ट – द पावर ऑफ़ द डॉग

आंजन्यू एलिस – किंग रिचर्ड

डेम जूडी डेंच – बेलफास्ट

जेसी बकली – द लॉस्ट डॉटर

ट्रॉय कॉत्सुर
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन,
ट्रॉय कॉत्सुर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रर
विजेता: ट्रॉय कॉत्सुर- कोडा

नॉमिनेटेड

कोडी स्मिट-मैकफी – द पावर ऑफ़ द डॉग

सियारैन हिंड्स – बेलफ़ास्ट

जेसी पेलेमन्स – द पावर ऑफ़ द डॉग

जेके साइमंस – बीइंग द रिकार्डोस

जेन कैंपियन
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन,
जेन कैंपियन

बेस्ड डायरेक्टर
विजेता: जेन कैंपियन – द पावर ऑफ द डॉग

नॉमिनेटेड

पॉल थॉमस एंडरसन – लीकोरिस पित्ज़ा

स्टीवन स्पीलबर्ग – वेस्ट साइड स्टोरी

सर केनेथ ब्रानघ – बेलफ़ास्ट

रयुसुके हमागुची – ड्राइव माई कार

एनकैन्टो
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन,
एनकैन्टो की टीम

बेस्ट एनिमेशन फ़िल्म
विजेता: एनकैन्टो

नॉमिनेटेड

लुका

द मिचेल्स वर्सेस द मशीन्स

फ़्ली

राया एंड द लास्ट ड्रैगन

समर ऑफ़ सोल
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन,
समर ऑफ़ सोल की टीम

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री
विनर-समर ऑफ़ सोल

नॉमिनेटेड

फ्ली

असेंशन

अटीका

राइटिंग विद फ़ायर

नो टाइम टू डाई – नो टाइम टू डाई (बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल)
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन,
नो टाइम टू डाई – नो टाइम टू डाई के लिए बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल को अवॉर्ड

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग
विजेता: नो टाइम टू डाई – नो टाइम टू डाई (बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल)

नॉमिनेटेड

डॉस ओरुगुइटास – एनकैंटो (लिन-मैनुअल मिरांडा)

बी अलाइव – किंग रिचर्ड (बेयोंसे नोल्स-कार्टर और डिक्सन)

बेलफास्ट – डाउन टू जॉय (वैन मॉरिसन)

समहाऊ यू डू- फ़ोर गुड डेज़ (डायने वॉरेन)

बेस्ट सिनेमेटोग्रफ़ी
विजेता: ड्यून – ग्रेग फ्रेजर

नॉमिनेटेड

द पावर ऑफ़ द डॉग- अरी वेगनर

द ट्रेज़ी ऑफ़ मैकबेथ – ब्रूनो डेलबोनेल

नाइटमेयर एली- डैन लॉस्टसेन

वेस्ट साइड स्टोरी – जैनुज़ कैमिस्की

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments