भारत पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बार फिर एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. बीसीसीआई की जानिब से एक बार फिर साफ किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
बोर्ड के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी को इस संबंध में सूचित कर दिया है. जय शाह ने बहरीन में एसीसी की बैठक में भारत की स्थिति को दोहराया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान में एशिया कप खेलने की टीम को अनुमति नहीं देगी. भारत ने अन्य बोर्डों से स्थिति पर विचार करने को कहा है, जिसके लिए सभी सदस्य एक महीने तक इंतजार करने को तैयार हो गए हैं.
उधर जयशाह के दो-टूक इंकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत को खुले शब्दों में धमकी दी है. सूत्रों के मुताबिक नजम सेठी ने जय शाह से मुलाकात के दौरान कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है तो विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं जाएगी.
हालांकि बीसीसीआई का यह भी कहना है कि भारत को पाकिस्तान द्वारा एशिया कप की मेजबानी करने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भारत चाहता है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में ही किसी न्यूट्रल देश जैसे संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाए और एशिया कप के मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएं.
याद रहे कि शनिवार को बहरीन में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप के कार्यक्रम पर अंतिम फैसला नहीं हो सका. मार्च में होने वाली अगली बैठक में दोबारा एशिया और विश्व कप के शेड्यूल पर बात होगी. सूत्रों के मुताबिक अगर एशिया कप प्रभावित होता है तो वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर भी गतिरोध रहेगा.