प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर किया. एनकाउंटर में उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला विजय कुमार उर्फ उस्मान बुरी तरह घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि विजय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि उस्मान चौधरी ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी. विजय चौधरी पर पुलिस ने 50 हज़ार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
खबरों के मुताबिक पुलिस ने यह एनकाउंटर प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में किया था. पुलिस शिद्दत से उसे ढूंढने में जुटी हुई थी. विजय उर्फ उस्मान चौधरी को घायल अवस्था में इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, मगर उसे बचाया नहीं जा सका है.
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद फिलहाल साबरमती जेल में बंद है. पुलिस को शक है कि जेल में रहते हुए ही अतीक अहमद ने इस हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी. राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल मुख्य गवाह था. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली थी. साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इससे पहले इस हत्याकांड में एक और एनकाउंटर हुआ था. तब पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को एक इनकाउंटर में ढेर कर दिया था.