कतर में खेले जा रहे फुटबॉल विश्व कप 2022 के ग्रुप बी के एक अहम और रोमांचक मुकाबले में ईरान ने वेल्स को 0-2 से हरा दिया.
अल-रियान के अहमद बिन अली स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के एक अहम मैच में ईरान और वेल्स की टीमें विश्व कप में अपनी पहली जीत की उम्मीद में मैदान में उतरीं. पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन गेंद को नेट में डालने में दोनों ही नाकाम रहे. दूसरे हाफ में भी वेल्स की गोल करने की कोशिश बेकार गई.
इंजुरी टाइम में वेल्स ने ईरान पर और दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन जवाबी हमले में ईरान ने गोल कर दिया. दो मिनट बाद ईरान ने दूसरा गोल कर वेल्स को 0-2 से हरा दिया.