इराकी सुरक्षा बलों ने सलाहुद्दीन और किरकुक के उत्तरी प्रांतों में आईएसआईएस के छह आतंकियों को ढेर कर दिया है.
इराकी सेना के मीडिया सेल ने उत्तरी प्रांत में सक्रिय आईएसआईएस के 6 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. बता दें कि आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ चलाए गए इस ऑपरेशन में स्थानीय कबाइलियों ने भी हिस्सा लिया था.
मारे गए आतंकियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद हुए हैं. खबरों के मुताबिक मारे गए इन आतंकियों में शामिल 2 आतंकी किसी बड़े आत्मघाती हमले की तैयारी में थे.
इराकी सेना के मीडिया सेल के मुताबिक, वायुसेना के एफ-16 विमानों से किरकुक की एक गुफा में बमबारी की, जहां आईएसआईएस के ये आतंकवादी छिपे हुए थे.
याद रहे कि पिछले महीने ही आईएसआईएस के आतंकियों ने किरकुक शहर के पास स्थित सेना एक चेक पोस्ट को निशाना बनाया था. इस हमले में सेना के 4 जवान की मौत हो गई थी, इतना ही नहीं आईएसआईएस आतंकी, हमले के बाद सेना के हथियार और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट्स भी अपने साथ ले गए थे.