Home ताज़ातरीन सुखविंदर सुक्खू के हाथ में अब हिमाचल, जबकि मुकेश अग्निहोत्री बनेंगे उप मुख्यमंत्री, रविवार को शपथ

सुखविंदर सुक्खू के हाथ में अब हिमाचल, जबकि मुकेश अग्निहोत्री बनेंगे उप मुख्यमंत्री, रविवार को शपथ

0
सुखविंदर सुक्खू के हाथ में अब हिमाचल, जबकि मुकेश अग्निहोत्री बनेंगे उप मुख्यमंत्री, रविवार को शपथ

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के साथ ही पिछले एक महीने से चल रही चुनावी गतिविधियां जहां एक तरफ समाप्त हो गई हैं. तो वहीं राज्य में कांग्रेस के भीतर फिलहाल बयानबाजी थम गई है. राज्य के अगले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. जबकि मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री बनेंगे. रिज्लट के बाद से ही कांग्रेस की भीतर ही घमासान जारी था. मामला इसलिए थोड़ा दिलचस्प हो गया था क्योंकि सीएम पद के लिए दावेदारी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ठोक दी थी.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुक्खू ने मीडिया से कहा, ‘‘मैंने 17 साल की उम्र से राजनीतिक जीवन शुरू किया. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और खरगे का आभारी हूं. एक आम परिवार से ऊपर उठकर यहां तक पहुंचा हूं. राजीव गांधी जी ने मुझे एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, सोनिया गांधी ने युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. फिर राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया था.’’

 

 

बता दें कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने दमदार जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी से सत्ता की कुर्सी हथिया ली और प्रदेश का रिवाज भी कायम रहा. पिछले 42 सालों की चुनावी राजनीति में हिमाचल में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि जब एक ही पार्टी ने लगातार दो बार जीत हासिल की हो. इस बार भी ऐसा ही हुआ 2017 में 44 सीट जीतकर सरकार बनाने वाली बीजेपी इस बार सत्ता से बाहर हो गई.

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार यानी आज ही होगा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

Previous article फीफा विश्व कप: अरब दुनिया ने रचा इतिहास, मोरक्को ने पुर्तगाल को हराकर सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह
Next article बगदाद में 8 लाख से अधिक किताबों के साथ विश्व पुस्तक मेले का आगा़ज़, इराकी प्रधानमंत्री ने किया उदघाटन
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here