Home ताज़ातरीन सी.वी आनंद बोस बने पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल 

सी.वी आनंद बोस बने पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल 

0
सी.वी आनंद बोस बने पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल 

 

पूर्व आईएएस अधिकारी सी.वी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी. बोस नियुक्ति से पहले मेघालय सरकार के एडवाइजर रहे हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारत के राष्ट्रपति डॉ सी.वी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल के नियमित राज्यपाल के रूप में नियुक्त करके प्रसन्न हैं.” बता दें कि मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन जुलाई से पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. इसके पहले भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे.

बता दें कि सी.वी आनंद बोस को पहले जवाहरलाल नेहरू फैलोशिप मिला हुआ है. वो मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के पहले फेलो भी हैं, जहां टॉप सिविल सर्विस ऑफिर्स को ट्रेनिंग दी जाती है. बोस लेखक और स्तंभकार भी हैं. बोस के कई उपन्यास, लघु कथाएं, कविताएं और निबंध सहित अंग्रेजी, मलयालम और हिंदी में 40 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. बोस उस वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन थे जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए विकास एजेंडा तैयार किया था. सरकार ने बोस द्वारा दिए गए अफोर्डेबल हाउसिंग के कॉन्सेप्ट को अपनाय था.

अब देखना ये है कि बंगाल में ममता सरकार के साथ बोस के सरोकार कैसे रहते हैं. पिछले कुछ सालों से बंगाल में राज्यपाल और सीएम के बीच तकरार होती रही है.

Previous article आतंकी फंडिंग रोकने के लिए आज दिल्ली में वैश्विक सम्मलेन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन 
Next article मुसलमान इस बार गुजरात में किसके साथ जायेंगे ?
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here