आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 24वां मैच रोमांचक मोड़ पर है। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए एक गेंद में 3 रन चाहिए। मोहम्मद नवाज 7वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। नवाज 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। शान मसूद आउट होने वाले छठे बल्लेबाज थे। वह 44 रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान ने 5 ओवर में 23 रन बनाए थे और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट भी गंवाए। बाबर 9 गेंद में 4 और रिजवान 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को 8वें ओवर में तीसरा झटका लगा। जोंगवे की चौथी गेंद पर इफ्तिखार अहमद चकबवा को कैच थमा बैठे। वह 10 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन वह उस लय को बरकरार नहीं रख पाया। जिम्बाब्वे ने पहले 4 ओवर में बिना विकेट खोए 38 रन बना लिए थे, लेकिन अगले दो ओवर में 2 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 9 रन ही जोड़ पाया।