ईरान ने कहा है कि यूरोपीय संसद द्वारा उठाया गया कदम ईरानी राष्ट्र और शासन के खिलाफ एक संयुक्त युद्ध का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स, ईरानी सेना और हमारे डिफेंस का एक अहम हिस्सा है.
समाचार एजेंसियों के अनुसार, देश के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें न्यायपालिका के प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसेनी अज़हाई और संसद के स्पीकर मोहम्मद बाकिर कलीबाफ शरीक रहे. इस दौरान देश के हालात और अहम मुद्दों की समीक्षा की गई.
ईरान के शीर्ष अधिकारियों ने यूरोपीय संघ के हालिया कदम को ईरानी राष्ट्र और इस्लामी शासन के खिलाफ एक संयुक्त युद्ध का हिस्सा करार दिया. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स पिछले 40 सालों से ईरान की सेना और रक्षा बल का एक अहम हिस्सा रहा है. जिसने एक लंबे समय तक ईरान की रक्षा में उत्कृष्ट रिकॉर्ड के साथ अपनी अहम सेवाएं दी हैं.
उन्होंने इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के खिलाफ यूरोपीय संघ की हालिया कार्रवाइयों की कड़ी निंदा की. इन आला अधिकारियों ने यूरोपिय संसद के कदम को ईरानी राष्ट्र और शासन के खिलाफ संयुक्त युद्ध का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया. उन्होंने दुश्मनों की हार और उनकी नाकामी की ओर इशारा किया और मीडिया, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक युद्ध में ईरानियों की जागरूकता, इस्लामी क्रांति के समर्थन और इस्लामी व्यवस्था की उपलब्धियों पर भी जोर दिया. इस बैठक में देश के विकास से जुड़े योजनाओं पर तेज़ी से अमल करने पर भी खास दबाव डाला गया.