Home पॉलिटिक्स महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू, आज चुना जाएगा स्पीकर, कल नई सरकार का शक्ति परीक्षण

महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू, आज चुना जाएगा स्पीकर, कल नई सरकार का शक्ति परीक्षण

0
महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू, आज चुना जाएगा स्पीकर, कल नई सरकार का शक्ति परीक्षण

 

महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार यानी आज से शुरू हो गया. आज ही विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होना है. जबकि कल सदन में नई सरकार का शक्ति परीक्षण होगा. अध्यक्ष चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र के पहले दिन अंदर जय श्री राम के नारे लगे. ये नारे नई सरकार में शामिल बीजेपी विधायक और ‘टीम शिदें’ के विधायकों ने मिलकर लगाए. इस दौरान हर एक विधायक को सदन में खड़े होकर अपना परिचय देना है और विधानसभा अध्यक्ष के लिए उनका वोट किसको है ये भी बताना है.

स्पीकर पद के लिए राहुल नार्वेकर और राजन साल्वी के बीच मुक़ाबला है. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर सत्ता पक्ष के उम्मीदवार हैं, वहीं शिवसेना विधायक राजन साल्वी विपक्षी गुट के उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र की 287 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गुट के पास 162 सीटे हैं. जबकि विपक्ष के हाथ में 125 सीटे हैं.

स्पीकर चुनाव को महाराष्ट्र की नई शिंदे-फडणवीस सरकार की पहली परीक्षा माना जा रहा है क्योंकि सत्ता पक्ष को बहुमत हासिल करने के लिए ताकत दिखानी होगी.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 विधायक होते हैं लेकिन एक विधायक के निधन और एनसीपी के दो विधायकों के जेल में होने की वजह से आज 285 विधायक वोटिंग में शामिल हैं.

Previous article
Next article हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here