महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार यानी आज से शुरू हो गया. आज ही विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होना है. जबकि कल सदन में नई सरकार का शक्ति परीक्षण होगा. अध्यक्ष चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र के पहले दिन अंदर जय श्री राम के नारे लगे. ये नारे नई सरकार में शामिल बीजेपी विधायक और ‘टीम शिदें’ के विधायकों ने मिलकर लगाए. इस दौरान हर एक विधायक को सदन में खड़े होकर अपना परिचय देना है और विधानसभा अध्यक्ष के लिए उनका वोट किसको है ये भी बताना है.
स्पीकर पद के लिए राहुल नार्वेकर और राजन साल्वी के बीच मुक़ाबला है. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर सत्ता पक्ष के उम्मीदवार हैं, वहीं शिवसेना विधायक राजन साल्वी विपक्षी गुट के उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र की 287 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गुट के पास 162 सीटे हैं. जबकि विपक्ष के हाथ में 125 सीटे हैं.
स्पीकर चुनाव को महाराष्ट्र की नई शिंदे-फडणवीस सरकार की पहली परीक्षा माना जा रहा है क्योंकि सत्ता पक्ष को बहुमत हासिल करने के लिए ताकत दिखानी होगी.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 विधायक होते हैं लेकिन एक विधायक के निधन और एनसीपी के दो विधायकों के जेल में होने की वजह से आज 285 विधायक वोटिंग में शामिल हैं.