कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी और आरएसएस पर देश के सभी संस्थानों पर कब्जा करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मीडिया, चुनाव आयोग और न्यायपालिका पर जबरदस्त “दबाव” है. उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा और जोर देकर कहा कि पंजाब को पंजाब से ही चलाना चाहिए, दिल्ली से नहीं.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होशियारपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने देश के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि “आज देश के सभी संस्थानों पर आरएसएस और बीजेपी का नियंत्रण है. सभी संस्थानों पर दबाव है. प्रेस दबाव में है, नौकरशाही दबाव में है, चुनाव आयोग दबाव में है, उन्होंने न्यायपालिका पर दबाव डाला है.”
राहुल ने कहा, “यह एक राजनीतिक दल और दूसरे राजनीतिक दल के बीच की लड़ाई नहीं है. यह अब देश के उन संस्थानों और विपक्ष के बीच की लड़ाई है, जिन पर उनका कब्जा था.”
उन्होंने दावा किया कि देश में सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं अब गायब हैं.
भगवंत मान पर एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा था कि पंजाब को पंजाब से ही चलाया जा सकता है.
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राज्य से गुजर रही है. जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान से कहा था कि उन्हें किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए और राज्य को स्वतंत्र रूप से चलाना चाहिए.
जिस पर मान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी को अमरिंदर सिंह को पद से हटाकर कांग्रेस द्वारा अमरिंदर सिंह का ‘अपमान’ करने की याद दिलाई थी.