Home ताज़ातरीन बीजेपी, आरएसएस देश के सभी संस्थानों पर कब्जा कर रहे हैं: राहुल गांधी

बीजेपी, आरएसएस देश के सभी संस्थानों पर कब्जा कर रहे हैं: राहुल गांधी

0
बीजेपी, आरएसएस देश के सभी संस्थानों पर कब्जा कर रहे हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी और आरएसएस पर देश के सभी संस्थानों पर कब्जा करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मीडिया, चुनाव आयोग और न्यायपालिका पर जबरदस्त “दबाव” है. उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा और जोर देकर कहा कि पंजाब को पंजाब से ही चलाना चाहिए, दिल्ली से नहीं.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होशियारपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने देश के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि “आज देश के सभी संस्थानों पर आरएसएस और बीजेपी का नियंत्रण है. सभी संस्थानों पर दबाव है. प्रेस दबाव में है, नौकरशाही दबाव में है, चुनाव आयोग दबाव में है, उन्होंने न्यायपालिका पर दबाव डाला है.”

राहुल ने कहा, “यह एक राजनीतिक दल और दूसरे राजनीतिक दल के बीच की लड़ाई नहीं है. यह अब देश के उन संस्थानों और विपक्ष के बीच की लड़ाई है, जिन पर उनका कब्जा था.”

उन्होंने दावा किया कि देश में सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं अब गायब हैं.

भगवंत मान पर एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा था कि पंजाब को पंजाब से ही चलाया जा सकता है.

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राज्य से गुजर रही है. जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान से कहा था कि उन्हें किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए और राज्य को स्वतंत्र रूप से चलाना चाहिए.

जिस पर मान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी को अमरिंदर सिंह को पद से हटाकर कांग्रेस द्वारा अमरिंदर सिंह का ‘अपमान’ करने की याद दिलाई थी.

Previous article इज़राइली पीएम बेंज्यामीन नेतन्याहू का जबरदस्त विरोध, लाखों लोग सड़कों पर, पुलिस से भी झड़पें
Next article बढ़ाया गया बीजेपी अध्यक्ष का कार्यकाल, नड्डा के नेतृत्व में ही बीजेपी लड़ेगी 2024 का चुनाव
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here