दमिश्क: सीरिया के अपने पहले सरकारी दौरे पर सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचे ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी ने तेहरान और दमिश्क के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कल तक सीरिया पर ईरान के राजनीतिक रुख, स्थिति और दृष्टिकोण के बारे में संदेह कर रहे थे, वो आज इस बात से सहमत हैं कि ईरान की स्थिति सही और निष्पक्ष थी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में ईरान सीरियाई सरकार और देश के साथ खड़ा था, वैसे ही वह सीरियाई भाइयों के साथ इसके पुन: निर्माण, उसके विकास और उसे आगे ले जाने के लिए उसके साथ खड़ा रहेगा.
इस बीच, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने भी इस्लामी गणराज्य ईरान के ज़रिए कठिन और मुश्किल दिनों के दौरान सीरियाई सरकार और लोगों की मदद और समर्थन की प्रशंसा की और कहा कि सीरियाई सरकार और यहां के लोग, अपने ईरानी भाइयों के प्यार और उनके समर्थन को कभी नहीं भूलेंगे.
दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने तेहरान और दमिश्क के बीच आपसी सहयोग और समझौतों पर हस्ताक्षर किए. साथ ही दोनों देशों और क्षेत्र के अन्य लोगों के हितों को पूरा करने के लिए इस्लामिक गणराज्य ईरान और सीरिया के बीच रणनीतिक और दीर्घकालिक सहयोग के व्यापक कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया.
इससे पहले, जब इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी अपनी पहली ऐतिहासिक यात्रा पर सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचे, तो सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने पीपुल्स पैलेस में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
स्वागत समारोह में सबसे पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए, जिसके बाद दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. जिसके बाद राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी और बशर असद ने एक दूसरे से अपने उच्च अधिकारियों का परिचय दिया.
दमिश्क हवाई अड्डे से पीपुल्स पैलेस के रास्ते में सीरिया के लोगों ने भी ईरान के राष्ट्रपति का स्वागत किया. सड़क के दोनों ओर लोग ईरान और सीरिया के झंडों के साथ ईरान के राष्ट्रपति का स्वागत करते दिखे, तो राष्ट्रपति भी अपनी कार से उतरे और सीरिया के लोगों के प्यार के जवाब में अपना हाथ हिला कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.