लोकप्रिय हास्य – अभिनेता राजू श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वो 58 साल के थे. पिछले 45 दिनों से वो जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर थे. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिस समय वो ट्रेड मिल पर दौड़ रहे थे तभी उनके सीने में दर्द हुआ था और गिर पड़े थे. उसके बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. राजू के परिवार में पत्नी शिखा और दो बच्चे हैं.
मूल रूप से कानपुर के रहने वाले राजू उर्फ गजोधर भैय्या ने राजनीति में भी किस्मत को आजमाया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजावदी पार्टी ने उन्हें कानपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए टिकट लौटा दिया था कि उन्हें पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं मिल रहा है. बाद में उन्होंने उसी साल मार्ट 2014 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. राजू उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे.
1980 के दशक से ही राजू इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जुड़ गए थे. लेकिन 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के बाद वो सुर्खियों में आए थे, राजू की खास बात ये थी उनकी लोकप्रियता में कभी कमी नहीं रही. गजोधर भैया के किरदार से उन्होंने बड़ा नाम कमाया. राजू श्रीवास्तव आम लोगों के जीवन से उन पहलुओं को उठाते थे, जिन पर हर कोई हँसने के लिए मजबूर हो जाता था. राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, जैसी फ़िल्मों में भी छोटे किरदार में निभाए थे.