तेहरान: ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर आयोजित समारोह में सिलसिलेवार कई धमाके हुए हैं.
ईरान सरकार के टीवी चैनल आईआरआईबी ने कहा है कि 103 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 141 से अधिक लोगों के घायल होने की भी ख़बरें हैं. हालांकि शुरुआत में 20 लोगों के मरने की ख़बर सामने आई थी लेकिन बाद में ईरान के सरकारी मीडिया ने मरने वालों की संख्या 50 बताई. अब बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 73 तक पहुंच गई है.
बता दें कि ये धमाके केरमान शहर की साहेब अल-ज़मान मस्जिद के करीब हुए हैं. इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से लिखा था कि “आतंकवादी हमले के तहत हुए दो धमाकों में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं.”
ये धमाके केरमान प्रांत में हुए हैं. धमाकों के बाद पूरे शहर में सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इससे पहले सरकारी न्यूज़ एजेंसी नूर न्यूज़ ने कहा था कि मज़ार की ओर जाने वाली सड़क पर कई गैस कनस्तर भी छोड़े गए, कब्रिस्तान के प्रवेश द्वार के पास विस्फोटकों से भरे दो बैग रखे गए थे. विस्फोट के समय कासिम सुलेमानी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी टीवी चैनल पर चलाए जा रहे विज़ुअल्स के हवाले से बताया है कि बचावकर्मी घायलों की मदद के लिए जुट गए हैं. ईरानी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए 5 अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ईरानी मीडिया के मुताबिक, ईरान में आज कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी मनाई जा रही है. वह 3 जनवरी 2020 को इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में शहीद हो गए थे.