Wednesday, September 11, 2024
होमताज़ातरीनइज़राइल: चुनाव में लिकुड पार्टी की जीत, पीएम लापिड ने मानी हार,...

इज़राइल: चुनाव में लिकुड पार्टी की जीत, पीएम लापिड ने मानी हार, नेतन्याहू फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

इज़राइल में हुए आम चुनावों में पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी ‘लिकुड’ ने जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर से इज़राइल के प्रधानमंत्री बनेंगे. नेतन्याहू ने मौजूदा पीएम यार लापिड की पार्टी को चुनाव में हरा दिया है. नतीजों के एलान के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री लापिड ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है और इस जीत के लिए नेतन्याहू को बधाई दी है.

आम चुनावों में 120 सदस्यीय इज़राइली संसद में नेतन्याहू की पार्टी ने जीत हासिल की है. करीब 90 फीसदी मतों की गिनती के बाद नेतन्याहू का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया था. अब तक 88.6 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसके बाद लिकुड पार्टी को 32, येश अतीद को 24, आरजेडपी को 14, नेशनल यूनिटी पार्टी को 12, शास को 11 सीटें हासिल हुई हैं. बता दें कि मतगणना से पहले हुए एग्जिट पोल में अनुमान लगाया था कि नेतन्याहू की पार्टी लिकुड के गठबंधन को करीब 65 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू की शानदार जीत और फिर इज़राइल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर ट्वीट द्वारा बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच भविष्य रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने की भी उम्मीद जाहिर की है.

उधर इज़राइल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे बेंजामिन नेतन्याहू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट का जवाब ट्वीट से ही दिया. नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में लिखा- धन्यवाद मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इस्राइल और भारत के बीच निरंतर कामयाब साझेदारी की कामना करता हूं.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments