Home चुनाव आज हो सकता है गुजरात चुनाव का ऐलान

आज हो सकता है गुजरात चुनाव का ऐलान

0
आज हो सकता है गुजरात चुनाव का ऐलान

गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज यानी गुरुवार को ऐलान होना है. चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे इस सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. सूत्रों की मानें तो इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह गुजरात का विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकता है. गुजरात विधानसभा की 182 सीट के लिए चुनाव दिसंबर तक होने वाले हैं.

दरअसल, बीते दिनों चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, मगर गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया था. हिमाचल में एक ही चरण में चुनाव है. माना जा रहा है कि दिसंबर में ही गुजरात में भी चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इस बीच गुजरात चुनाव की तारीखों से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, अब तक न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के लिए चुनाव दिसंबर में होने हैं और राज्य में इस बार बीजेपी, विपक्षी पार्टी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं.

बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को समाप्त होगा और आयोग किसी सदन के पांच साल के कार्यकाल के समाप्त होने के छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव करा सकता है. पिछली बार गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था और गुजरात चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी.

Previous article छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी और क्षेत्रीय दलों के बीच मुकाबला 
Next article पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला, पैरों में लगी गोली, एक की मौत, 14 घायल 
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here