ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार का कहना है कि ईरान और सऊदी अरब को अपने अपने दूतावास खोलने चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों को नए सिरे से बेहतर किया जा सके.
एक विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, सलाहकार अली अकबर वेलायती ने कहा कि हम सऊदी अरब के पड़ोसी हैं और दोनों देशों को साथ रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के दूतावास खोले जाएं ताकि हमारी समस्याओं का बेहतर तरीके से समाधान हो सके.
गौरतलब है कि पिछले साल तेहरान और रियाद ने आपसी संबंधों को सुधारने के लिए सीधी बातचीत शुरू की थी. इराक की राजधानी बगदाद में सऊदी अरब और ईरान के बीच 5 बैठकें हो चुकी हैं, आखिरी बैठक इसी साल अप्रैल में हुई थी.