लबनान के पूर्व प्रधानमंत्री हसन दियाब को लेबनान की राजधानी बेरूत के बंदरगाह पर 2020 के विस्फोट के लिए आरोपित किया गया है.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री हसन दियाब पर संभावित मंशा से हत्या का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि लेबनान के प्रॉसीक्यूटर जनरल को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है.
विदेशी मीडिया के मुताबिक इन दोनो के साथ साथ बैरूत बंदरगाह विस्फोट मामले में तीन अन्य जजों को भी आरोपित किया गया है. जबकि अभियोजक जनरल और 3 न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप निर्दिष्ट नहीं किए गए हैं.
गौरतलब है कि बेरूत के एक समुंद्री पोर्ट पर वर्ष 2020 में हुए विस्फोट में करीब 220 लोग मारे गए थे और 6500 से अधिक घायल हुए थे.