संयुक्त अरब अमीरात और इज़राइल ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के बाद उसकी पुष्टि कर दी है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूएई-इजरायल मुक्त व्यापार समझौते पर इसी साल मई में हस्ताक्षर किए गए थे.
खबरों के मुताबिक, समझौते के तहत 96 फीसदी कमर्शियल गुड्स पर लगने वाला टैक्स घटाया या फिर खत्म कर दिया जाएगा.
अमीराती मंत्री का कहना है कि 2022 के पहले 9 महीनों में, इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापार अब 2 अरब डॉलर हो गया है.
उन्होंने कहा कि इजरायल और अमीरात के बीच चालू वर्ष का व्यापार पिछले वर्ष की तुलना में 114 प्रतिशत अधिक है. अमीराती मंत्री के अनुसार, मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार की रफ्तार में और प्रगति बढ़ेगी.