Friday, January 10, 2025
होमताज़ातरीनबीबीसी पर छापा: दिल्ली-मुंबई दफ़्तरों में आयकर विभाग की जाँच पूरी, बीबीसी...

बीबीसी पर छापा: दिल्ली-मुंबई दफ़्तरों में आयकर विभाग की जाँच पूरी, बीबीसी ने कहा, आगे भी करेंगे सहयोग

बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ़्तरों में इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की मुहिम पूरी हो गई है. जिसके बाद आईटी अधिकारी दफ्तर से निकल गए. याद रहे कि मंगलवार को आईटी विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली मुंबई के दफ्तरों पर एक साथ छापा मारा था. जो गुरुवार को देर रात पूरा हुआ.

उधर आईटी विभाग की छापेमारी के बाद बीबीसी की तरफ़ से कहा गया है कि, “आयकर विभाग के अधिकारी हमारे दिल्ली और मुंबई के दफ़्तरों से जा चुके हैं. हम आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग करते रहेंगे और आशा करते हैं कि यह मामला जितनी जल्दी संभव हो, सुलझ जाएगा. बीबीसी की ओर से कहा गया है कि वो अपने स्टाफ का पूरी तरह समर्थन कर रहे हैं और उनका ध्यान रख रहे हैं.”

बीबीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारा कामकाज सामान्य हो रहा है और “हम अपने पाठकों, श्रोताओं और दर्शकों को निष्पक्ष समाचार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम भरोसेमंद, निष्पक्ष, अंतरराष्ट्रीय और स्वतंत्र मीडिया हैं, हम आप तक बिना भय और लोभ-लाभ के समाचार पहुँचाते रहेंगे.”

इधर एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया और प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने भी इस कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त की है. जबकि एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच ने भी इसे सरकार की ओर से डराने वाली कार्रवाई बताया है.

बता दें कि आईटी विभाग के अधिकारियों ने बीबीसी पर फॉरेन फंडिंग में गड़बड़ी का हवाला देते हुए दिल्ली और मुंबई के दफ्तर में छापेमारी की थी. गौरतलब है कि बीबीसी ने गुजरात दंगों को लेकर 2 भागों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री तैयार की है, जिसमें 2002 के गुजरात दंगों के समय सीएम रहे नरेंद्र मोदी के रोल को सवालों के घेर में खड़ा किया गया था, जिसके बाद बीजेपी ने पीएम की छवि को बदनाम करने का बीबीसी पर लगाया.

 

इस दौरान देश के कई विश्वविद्यालयों में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गई. हालांकि समूचे विपक्ष ने सरकार द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक को पत्रकारिता को कमज़ोर करने वाला कदम करार देकर सरकार के कदम की कड़ी आलोचना की थी.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments