Friday, November 22, 2024
होमताज़ातरीनदिल्ली में वार्षिक चैरिटी बाजार में पाकिस्तानी खानों की धूम, विभिन्न देशों...

दिल्ली में वार्षिक चैरिटी बाजार में पाकिस्तानी खानों की धूम, विभिन्न देशों ने भी लगाए फूड स्टॉल्स

राष्ट्रमंडल महिला संघ द्वारा राजधानी दिल्ली में वार्षिक चैरिटी बाजार का आयोजन किया गया. इस चैरिटी बाजार की खास बात यह थी कि इसमें विभिन्न देशों के दूतावासों ने अपने फूड स्टॉल लगाए थे. इन्हीं स्टॉल्स में पाकिस्तानी दूतावास ने भी अपना फूड स्टॉल लगाया था. इस दौरान चैरिटी बाजार पहुंचे लोगों ने अलग अलग दूतावासों द्वारा लगाए गए स्टॉल को विज़िट किया और उन स्टॉल्स पर उपलब्ध चीजों से भरपूर लुत्फ उठाया.

इस दौरान पाकिस्तानी फूड स्टॉल को लोगों ने ना सिर्फ पसंद किया बल्कि उसके खानों की जमकर प्रशंसा करते नजर आए. पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जहां मेहमानों ने बिरयानी, चपली कबाब और कश्मीरी चाय समेत पारंपरिक पाकिस्तानी व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया.

पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों और कर्मचारियों की पत्नियों की देखरेख में स्टॉल्स को अच्छी तरह से सजाया और संवारा गया था. इस दौरान स्टॉल्स पर मेहमानों का उन्होंने स्वागत किया. पाकिस्तान उच्चायोग के एक प्रवक्ता के अनुसार, मेहमानों की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी और लोग पाकिस्तानी व्यंजनों का आनंद लेने के लिए पूरे दिन कतार में लगे रहे.

 

इस दौरान पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सलमान शरीफ और उच्चायोग के अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने स्टॉल्स पर पहुंचे मेहमानों के साथ बातचीत कर उनकी प्रतिक्रियाएं भी लीं. पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी स्टालों की लोकप्रियता और पाकिस्तानी व्यंजनों की सराहना यह दर्शाती है कि हमारी फूड डिशेज़ दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और मकबूल है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments