WhatsApp ने आखिरकार अपने सभी आम यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी कर दिया है। Creat Call Link फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स Zoom और Google Meet की तरह ही किसी ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए लिंक क्रिएट कर सकते हैं।
क्रिएट कॉल लिंक फीचर अभी तक सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन अब Meta के मालिकाना हक वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ iOS/iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। अगर आपके व्हाट्सऐप में यह फीचर नहीं दिख रहा है तो अपने ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट कर लें।
सबसे पहले व्हाट्सऐप को 2.22.21.83 वर्जन पर अपडेट कर लें। इसके बाद व्हाट्सऐप में जाकर देखें कि यह फीचर आपके ऐप में उपलब्ध है या नहीं। क्रिएट कॉल लिंक फीचर Call सेक्शन में सबसे ऊपर दिखेगा। हम आपको बता रहे हैं ‘क्रिएट कॉल लिंक’ फीचर के बारे में सबकुछ,
सबसे पहले व्हाट्सऐप में जाएं और Calls सेक्शन पर टैप करें
इसके बाद आपको सबसे ऊपर ‘Create Call link- Share a link for your WhatsApp call’ ऑप्शन दिखेगा।
अब Create Call link पर टैप करें और इसके बाद व्हाट्सऐप में एक इंटरफेस खुल जाएगा, जहां आपको डिफॉल्ट कॉल ऑप्शन और वीडियो कॉल के लिए लिंक दिखेगा।
इसके बाद लिंक के नीचे आपको चार ऑप्शन- Call type, send link via WhatsApp, Copy link और Share link दिखेंगे।
अब Call Type के नीचे आपको दो ऑप्शन- Video और Voice दिखेंगे। ऑडियो कॉल के लिए लिंक क्रिएट करना हो तो Voice पर टैप करें।
वहीं अगर आप व्हाट्सऐप पर लिंक शेयर करना चाहते हैं तो ‘Send link via WhatsApp’ पर टैप करें।
अगर आप लिंक कॉपी करना चाहते हैं तो ‘Copy link’ पर टैप करें।
अगर आप दूसरे ऐप्स में लिंक शेयर करना चाहते हैं तो ‘Share link’ ऑप्शन पर टैप करें।
व्हाट्सऐप के मुताबिक, किसी लिंक के जरिए वीडियो कॉल पर करीब 32 लोग जुड़ सकते हैं। बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में सिर्फ 8 लोग ही जुड़ सकते था जबकि वॉइस कॉल के जरिए 32 लोग तक कनेक्ट हो सकते थे।