अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने इल्हान उमर को इजरायल के खिलाफ बयान देने के लिए विदेश मामलों की समिति से बाहर कर दिया है. रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत के साथ इल्हान उमर को प्रतिनिधि सभा में 211 के मुकाबले 218 वोट से एक विधेयक पारित कर उन्हें समिति से बाहर कर दिया.
संसदीय समिति से हटाए जाने से पहले अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इल्हान उमर ने कहा कि मेरे नेतृत्व और मेरी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, भले ही मैं इस संसदीय समिति में नहीं हूं, फिर भी मेरी आवाज सबसे तेज और मजबूत आवाज होगी.
रिपब्लिकन सदस्यों ने 2019 में इल्हान उमर द्वारा दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि उनके बयानात की वजह से उन्हें एक प्रमुख संसदीय समिति की सदस्यता से हटाने का फैसला किया गया था.
उन्होंने कहा कि 2019 में इल्हान उमर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था “Its all about the Benjamin’s baby”, जिसका अर्थ था कि जो कोई भी अमेरिकी राजनीति में इजरायल का समर्थन करता है. वह सिद्धांतों के बजाय पैसे के लिए काम करता है.
रिपब्लिकन सदस्यों ने कहा कि इल्हान उमर के शब्द और बयानात महत्वपूर्ण हैं और वो किसी भी समय नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसके मद्देनज़र ही प्रतिनिधि की अहम सदस्य इल्हान उमर के शब्दों और कार्यों को जवाबदेह ठहराया गया है.
गौरतलब है कि इल्हान उमर के जिस बयान का जिक्र किया जा रहा है वह काफी पुराना है, और इल्हान उमर ने इसके लिए माफी तो मांगी ही थी, साथ ही उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था.
बता दें कि इल्हान उमर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की एकमात्र अफ्रीकी मूल की सदस्य होने के साथ साथ यूएस हाउस में एकमात्र मुस्लिम महिला सदस्य भी हैं.