Home खेल PBKS vs CSK: रोमांचक मुकाबले हारा चेन्नई, शिखर धवन का शानदार प्रदर्शन

PBKS vs CSK: रोमांचक मुकाबले हारा चेन्नई, शिखर धवन का शानदार प्रदर्शन

0
PBKS vs CSK: रोमांचक मुकाबले हारा चेन्नई, शिखर धवन का शानदार प्रदर्शन

अंज़रूल बारी

आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स बीच हुए दिलचस्प मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा, और पंजाब किंग्स ने उसे 11 रनों से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 187 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई.

पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 88 रन बनाए, जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स 187 रन बना पाने में कामयाब रही. जीत के लिए चेन्नई को 188 रन बनाने थे. हालांकि चेन्नई की टीम 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी. चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने 39 गेंदें खेल कर ताबड़तोड़ 78 रन बटोरे, लेकिन वो भी टीम को हार से नहीं बचा सके. उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. संदीप शर्मा के एक ओवर में अंबाती रायडू ने लगातार तीन छक्के लगाकर मुकाबले को बेहद दिलचस्प मोड़ पर ला खड़ा किया था. बावजूद इसके चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने 30 रनों की पारी खेली. चेन्नई को आखिरी ओवर में 27 रन बनाने थे. लेकिन वह लक्ष्य को नहीं हासिल कर सकी. पंजाब की ओर से रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा ऋषि धवन ने भी दो सफलता हासिल की.

बता दें कि अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे शिखर धवन की 88 रन की नाबाद पारी और दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. पंजाब ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन जुटाये. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिये जबकि महेश तीक्षणा ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया. धवन इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली के बाद आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए. वह इसके साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये.

हालांकि टॉस जीतकर फील्डिंग करने करने उतरे चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने शुरुआत के पांच ओवरों में सिर्फ 29 रन दिये. बावजूद इसके चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स से जीत नहीं सकी, और 11 रन से मैच गंवा दिया.

Previous article केंद्र सरकार ने किए 16 यूट्यूब चैनल्स ब्लॉक, देश विरोधी गतिविधियों के तहत हुई कार्रवाई
Next article PFI पर बैन बर्दाश्त नहीं, SDPI अध्यक्ष फैज़ी का एलान
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here