नई दिल्ली 26 जुलाई:मुसलमानों के बगैर मजबूत कांग्रेस की कल्पना अधूरी है, मुसलमान हमेशा से कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है, कांग्रेस को चाहिए कि वो बगैर डरे मुसलमानों के प्रति अपने स्टैंड को साफ करे. यह बात इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (आईएमसीआर) के प्रमुख और राज्यसभा के पूर्व सांसद मुहम्मद अदीब ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात के दौरान कही. मुलाकात में आईएमसीआर के महासचिव (आर्गनाइजेशन) डॉ. आज़म बेग भी मौजूद थे. लग भग 1 घंटे तक देश की वर्तमान परिस्थितियों, खासकर यूसीसी, मणिपुर हिंसा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के अल्पसंख्यक दर्ज, राजनीति में मुस्लिमों की भागीदारी समेत अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी कांग्रेस अध्यक्ष से आईएमसी प्रतिनिधि मंडल ने विस्तार से चर्चा की और अपना सुझाव रखा. कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी सुझाव एवं मुस्लिम समाज के समान एवं समग्र विकास सहित कांग्रेस शासित प्रदेशों में उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने जैसे कई सुझावों को ध्यानपूर्वक न सिर्फ सुना बल्कि अल्पसंख्यकों की रक्षा एवं सुरक्षा तथा समग्र विकास हेतु सभी तरह के प्रयास किए जाने की प्रतिनिधि मंडल को यकीन दहानी भी कराई.
इस अवसर पर आईएमसीआर प्रमुख मुहम्मद अदीब द्वारा मुस्लिम समाज को आबादी के अनुपात में हर स्तर पर उचित प्रतिनिधित्व देने की भी मांग रखी साथ ही साथ जल्द ही समाज और आईएमसीआर के उच्चय और शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने की भी इच्छा जताई जिसे कांग्रेस अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार किया.
इस अवसर पर मुहम्मद अदीब द्वारा देश में पनप रही अनार्की ,फासीवाद और सांमप्रदायकता के खिलाफ अपोजिशन पार्टियों के साथ मिलकर ‘INDIA’ नामक विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बनाए जाने का भी स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि देश को बचाने और आगे बढ़ाने के लिए अभी और भी पार्टियां इसमें शामिल होंगी.
कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात के बाद यह प्रतिनि मंडल जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख डॉ. फारूक अब्दुल्लाह के निवास स्थान पहुंचा, जहां प्रतिनिमंडल के सदस्यों ने देश के हालात और मुसलमानों पर बढ़ते अत्याचार पर जल्द ही राष्ट्रपति को दिए जाने वाले ज्ञापन और 27 अगस्त 2023 को अहमदाबाद गुजरात में होने वाले आईएमसीआर अधिवेशन पर विस्तृत जानकारी दी, साथ अहमदाबाद सम्मेलन में डॉ. फारूक अब्दुल्लाह को भी अधिवेशन में आमंत्रित किया और उनकी मौजूदगी को सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से चर्चा की जिस पर उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा लेने पर अपनी स्वीकृति प्रदान की.