Home ताज़ातरीन 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र 

7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र 

0
7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र 

 

संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 17 बैठकें होंगी. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र पुराने संसद भवन में ही आयोजित किया जाएगा. आमतौर पर नवंबर महीने के मध्य या अंत में शीतकालीन सत्र की शुरुआत होती है लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली में नगर निगम के चुनाव के कारण इस बार संसद का सत्र करीब 1 हफ्ते की देरी से शुरू होगा.

शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार कई अहम बिल पेश कर सकती है. इसमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी संशोधन विधेयक 2020 को संशोधित करके आईटी विधेयक 2022 पेश किया जा सकता है. इसके अलावा कई और अहम बिल सरकार पेश कर सकती है.

नए संसद भवन में अभी काम कुछ काम बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, अगले साल जनवरी के अंत में आयोजित होने वाला बजट सत्र नए संसद भवन से शुरू हो सकता है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में नए संसद भवन की नींव रखी थी. इसके निर्माण के लिए 2 साल का समय रखा गया था. इसकी लागत 900 करोड़ रुपए रखी गई थी लेकिन संशोधित लागत करीब 1200 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. टाटा कंस्ट्रक्शन फर्म इसका निर्माण कर रही है. सूत्रों की मानें तो अगले साल जनवरी तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. अभी नए संसद भवन के अंदर लाइटिंग, फिनिशिंग का काम बाकी है.

Previous article अग्निपथ योजना : दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा अग्निपथ स्कीम गंभीर मामला, हम पहले इसे देखेंगे !
Next article सर्दियों में ये हरी सब्ज़ियां बढ़ाती हैं यूरिक एसिड, जानिए हरी मटर के नुकसान
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here