संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 17 बैठकें होंगी. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र पुराने संसद भवन में ही आयोजित किया जाएगा. आमतौर पर नवंबर महीने के मध्य या अंत में शीतकालीन सत्र की शुरुआत होती है लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली में नगर निगम के चुनाव के कारण इस बार संसद का सत्र करीब 1 हफ्ते की देरी से शुरू होगा.
शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार कई अहम बिल पेश कर सकती है. इसमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी संशोधन विधेयक 2020 को संशोधित करके आईटी विधेयक 2022 पेश किया जा सकता है. इसके अलावा कई और अहम बिल सरकार पेश कर सकती है.
नए संसद भवन में अभी काम कुछ काम बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, अगले साल जनवरी के अंत में आयोजित होने वाला बजट सत्र नए संसद भवन से शुरू हो सकता है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में नए संसद भवन की नींव रखी थी. इसके निर्माण के लिए 2 साल का समय रखा गया था. इसकी लागत 900 करोड़ रुपए रखी गई थी लेकिन संशोधित लागत करीब 1200 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. टाटा कंस्ट्रक्शन फर्म इसका निर्माण कर रही है. सूत्रों की मानें तो अगले साल जनवरी तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. अभी नए संसद भवन के अंदर लाइटिंग, फिनिशिंग का काम बाकी है.