Friday, March 29, 2024
होमचुनावयोगी की कैबिनेट में जातीय और भविष्य की राजनीति को साधने की...

योगी की कैबिनेट में जातीय और भविष्य की राजनीति को साधने की कोशिश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में जातीय और भविष्य की राजनीति का पूरा ख्याल रखा गया है. शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़े ही तामझाम के साथ सूबे में योगी ने दूसरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. आज योगी कैबिनेट की पहली बैठक है. माना जा रहा है कि अपने इस पहली बैठक में सीएम योगी अधिकारीयों को कई निर्देश देंगे और सत्ता प्रशासन को दुरुस्त करने की बात कहेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में कुल 52 सदस्‍यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली है. दो डिप्‍टी सीएम, 18 कैबिनेट मंत्री, 12 स्‍वतंत्र प्रभार और 20 को राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. इनमें पांच महिला मंत्री भी शामिल हैं. पिछली बार योगी सरकार में डिप्टी सीएम पद पर रहे दिनेश शर्मा को इस बार ड्रॉप कर दिया गया है. उनकी छुट्टी कर बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बृजेश पाठक को दूसरा डिप्टी सीएम बनाया है. डॉक्‍टर दिनेश शर्मा के अलावा आशुतोष टंडन, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, सिद्धार्थनाथ सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, महेंद्र सिंह, नीलकंठ तिवारी, जय प्रताप सिंह, नीलिमा कटियार समेत कई का पत्‍ता कट गया है.
सीएम के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने वाले योगी आदित्‍यनाथ के मंत्रिमंडल में इस बार कुल 8 ब्राह्मण, को मंत्री बनाया गया है, इसके अलावा 8 मंत्री एससी समुदाय से हैं, 5 जाट, 6 ठाकुर, एक कायस्थ और दो भूमिहार जाति के नेताओं को कैबिनेट में जगह दी गई है. यूपी चुनाव 2022 में बीजेपी के टिकट पर सबसे ज्‍यादा ब्राह्मण विधायक ही जीतकर आए हैं. बीजेपी के पास इस समय 46 ब्राह्मण विधायक हैं, जबकि ठाकुर समाज से 43 विधायक जीतकर आए हैं.
योगी कैबिनेट में इस बार मोहसिन रजा खान को हटाकर दानिश आजाद अंसारी को जगह दी गई है. मंत्रिमंडल में दूसरा चौंकाने वाला नाम जसवंत सैनी का है. इसके अलावा दयाशंकर मिश्र दयालु को भी योगी कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्‍हें राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार का कार्यभार सौंपा गया है. इससे पहले 2019 में उन्‍हें पूर्वांचल विकास बोर्ड का उपाध्‍यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा जेपीएस राठौर का नाम भी चौंकाने वाला रहा. उन्‍हें राज्यमंत्री बनाया गया है, वह बीजेपी के प्रदेश महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्‍यक्ष रहे और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं. वाइल्‍ड कार्ड एंट्री की लिस्‍ट में पांचवां नाम नरेंद्र कश्‍यप का भी है, जो कि पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेताओं में एक हैं. वह राज्‍यसभा सदस्‍य भी रह चुके हैं.
योगी कैबिनेट में इस बार मोहसिन रजा खान की जगह दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया गया है. उन्‍हें 2022 चुनाव से ठीक पहले भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा महामंत्री बनाया गया था. 2017 में पार्टी ने दानिश को उर्दू समिति का भी सदस्‍य बनाया था.

योगी आदित्‍यनाथ के साथ इन मंत्रियों ने ली शपथ

केशव प्रसाद मौर्य (कैबिनेट सीएम)
ब्रजेश पाठक (डिप्‍टी सीएम)
सूर्य प्रताप शाही (कैबिनेट मंत्री)
सुरेश कुमार खन्‍ना (कैबिनेट मंत्री)
स्‍वतंत्र देव सिंह (कैबिनेट मंत्री)
बेबी रानी मौर्य (कैबिनेट मंत्री)
लक्ष्‍मी नारायण चौधरी (कैबिनेट मंत्री)
जयवीर सिंह (कैबिनेट मंत्री)
धर्मपाल सिंह (कैबिनेट मंत्री)
नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी (कैबिनेट मंत्री)
भूपेंद्र सिंह चौधरी (कैबिनेट मंत्री)
अनिल राजभर (कैबिनेट मंत्री)
जितिन प्रसाद (कैबिनेट मंत्री)
राकेश सचान (कैबिनेट मंत्री)
अरविंद कुमार शर्मा (कैबिनेट मंत्री)
योगेंद्र उपाध्‍याय (कैबिनेट मंत्री)
आशीष पटेल (कैबिनेट मंत्री)
संजय निषाद (कैबिनेट मंत्री)
नितिन अग्रवाल (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
कपिल देव अग्रवाल (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
रवीन्‍द्र जायसवाल (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
संदीप सिंह (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
गुलाब देवी (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
गिरीश चंद्र यादव (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
धर्मवीर प्रजापति (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
असीम अरुण (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
जेपीएस राठौर (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
दयाशंकर सिंह (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
नरेंद्र कश्यप (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
दिनेश प्रताप सिंह (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
अरुण कुमार सक्सेना (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)
दयाशंकर मिश्र दयालु (राज्‍यमंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार)

राज्‍य मंत्री के तौर पर इन नेताओं ने ली शपथ

मयंकेश्‍वर सिंह (राज्‍य मंत्री)
दिनेश खटीक (राज्‍य मंत्री)
संजीव गोंड (राज्‍य मंत्री)
बलदेव सिंह ओलख (राज्‍य मंत्री)
अजीत पाल (राज्‍य मंत्री)
जसवंत सैनी (राज्‍य मंत्री)
रामकेश निषाद (राज्‍य मंत्री)
मनोहर लाल मन्‍नू कोरी (राज्‍य मंत्री)
संजय गंगवार (राज्‍य मंत्री)
बृजेश सिंह (राज्‍य मंत्री)
केपी मलिक (राज्‍य मंत्री)
सुरेश राही (राज्‍य मंत्री)
सोमेंद्र तोमर (राज्‍य मंत्री)
अनूप प्रधान वाल्‍मीकि (राज्‍य मंत्री)
प्रतिभा शुक्‍ला (राज्‍य मंत्री)
राकेश राठौर गुरु (राज्‍य मंत्री)
रजनी तिवारी (राज्‍य मंत्री)
सतीश शर्मा (राज्‍य मंत्री)
दानिश अंसारी आजाद (राज्‍य मंत्री)
विजय लक्ष्‍मी गौतम (राज्‍य मंत्री)

अखिलेश अखिल
अखिलेश अखिल
पिछले 30 वर्षों से मिशनरी पत्रकारिता करने वाले अखिलेश अखिल की पहचान प्रिंट, टीवी और न्यू मीडिया में एक खास चेहरा के रूप में है। अखिल की पहचान देश के एक बेहतरीन रिपोर्टर के रूप में रही है। इनकी कई रपटों से देश की सियासत में हलचल हुई तो कई नेताओं के ये कोपभाजन भी बने। सामाजिक और आर्थिक, राजनीतिक खबरों पर इनकी बेबाक कलम हमेशा धर्मांध और ठग राजनीति को परेशान करती रही है। अखिल बासी खबरों में रुचि नहीं रखते और सेक्युलर राजनीति के साथ ही मिशनरी पत्रकारिता ही इनका शगल है। कंटेंट इज बॉस के अखिल हमेशा पैरोकार रहे है।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments