Sunday, September 8, 2024
होमताज़ातरीन2024 में होगा 'NDA' बनाम 'INDIA' के बीच मुकाबला, विपक्ष ने नाम...

2024 में होगा ‘NDA’ बनाम ‘INDIA’ के बीच मुकाबला, विपक्ष ने नाम के साथ अब मुंबई में बैठक का किया एलान

साल 2024 के चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी बिसात बिछाने में जुटे हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA जहां अपने गुट को बड़ा बनाने के मकसद से दिल्ली में महाजुटान में लगा है तो वहीं कांग्रेस नेतृत्व UPA विपक्ष बंगलुरू में एनडीए को मात देने के लिए अपने गठबंधन द्वारा रणनीति बनाने में व्यस्त है, उधर विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक में गठबंधन का नाम तय कर लिया है. बैठक में तय हुआ है कि अब उनके गठबंधन का नाम ‘INDIA’ होगा. कांग्रेस के नेतृत्व वाला यह विपक्षी गुट पहले UPA के नाम से जाना जाता था. अब विपक्षी दलों यह गठबंधन ‘INDIA’ के नाम से जाना जाएगा.

17 जुलाई को बैठक का पहला दिन एक अनौपचारिक दिन था, जिसमें चर्चा के बाद डिनर का आयोजन हुआ था. इसके बाद मंगलवार को औपचारिक बैठक हुई, जिसमें गठबंधन के नाम पर चर्चा के बाद नाम पर मुहर लग गई. बीती रात की बैठक में सभी दलों से नाम सुझाने के लिए कहा गया था और आज की बैठक के दौरान इन पर चर्चा की गई और आम सहमति से ‘INDIA’ नाम रखा गया. ऐसे में विपक्षी गठबंधन ‘India’ के सामने अब सीट बटवारे के साथ साथ बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे संसद सत्र में सरकार को एकजुट होकर घेरने पर मजबूत रणनीति पर भी विचार विमर्श हुआ.

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी, तारीख का एलान जल्द ही कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही 11 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया जायेगा और समिति के सदस्यों के नामों का एलान भी मुंबई की बैठक में किया जायेगा. खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में साझा सचिवालय बनाया जाएगा. देश और देश के लोगों को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए हमने आपसी मतभेदों को पीछे रखने का फैसला किया है.

 

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि एनडीए ने 30 दलों के साथ बैठक की है. मैंने भारत में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना था. पहले उन्होंने कोई बैठक नहीं की लेकिन अब वो एक-एक करके (एनडीए दलों के साथ) बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी अब विपक्षी दलों से डर रहे हैं. हम यहां लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए जमा हुए हैं.

इससे पहले विपक्ष की बैठक पर पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा, ‘इन लोगों को भ्रष्टाचार से इन लोग को बहुत प्रेम है. ये लोग परिवारवाद के समर्थक है. ये लोग परिवार प्रथम के लिए काम करते है. परिवारवादी पार्टी ने देश का विकास नहीं किया. बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा हुई लकिन इन पार्टियों ने कुछ नहीं बोला. शराब घोटाले पर भी ये पार्टियां कुछ नहीं बोलती है.’ बता दें कि अशोक होटल में आयोजित एनडीए की बैठक के बाद मंगलवार की शाम को बैठक में शामिल सभी नेताओं और दलों के लिए डिनर का आयोजन किया गया था.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments