Home खेल 17 साल बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम पहुंची कराची

17 साल बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम पहुंची कराची

0
17 साल बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम पहुंची कराची

17 सालों में पहली बार पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे (ENG vs PAK) के लिए इंग्लैंड की टीम कराची पहुँच चुकी है। इंग्लैंड के स्क्वाड में कुल 19 मेंबर शामिल हैं। पाकिस्तान का दौरा दो चरणों में इंग्लैंड पूरा करेगी और अभी पहले चरण के तहत टीम को 7 टी20 मैच खेलने हैं। सीरीज की शुरुआत 20 सितम्बर से होगी।इंग्लैंड अपने कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में कराची एयरपोर्ट पहुंची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी कराची और लाहौर में T20I खेलने वाली अंग्रेजी टीम की अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहां से मेहमान टीम के सभी खिलाड़ी सीधे टीम होटल की तरफ गए।

इंग्लैंड ने आखिरी बार पाकिस्तान में 2005 में कोई सीरीज खेली थी। इसके बाद उन्होंने यहाँ पर कोई भी मैच नहीं खेला और वे यूएई में खेलने के लिए आते रहे। 2021 में इंग्लैंड को पाकिस्तान दौरे पर आना था लेकिन उन्होंने दौरा टाल दिया था और बाद में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत से भविष्य में सीरीज के आयोजन की बात हुई थी।इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज के सभी 7 टी20 मैच पाकिस्तान में खेलने हैं। इसके बाद दूसरे चरण में दिसंबर में 3 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लिश टीम एक बार फिर पाकिस्तान आएगी।

Previous article अज़रबैजान-आर्मेनिया के बीच फिर छिड़ा युद्ध, 49 आर्मेनियाई सैनिक ढेर
Next article मुनव्वर और नाजिल का हुआ ब्रेकअप
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here