अंज़रुल बारी
गुजरात में कांग्रेस के युवा नेता रहे हार्दिक पटेल के बारे में न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि वो आगामी 2 जून को बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. पटेल ने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और इसके साथ ही लगातार कांग्रेस नेताओं पर हमलावर हैं. खासकर राहुल गाँधी को लेकर पटेल कुछ ज्यादा ही आक्रामक दिखते रहे हैं. पाटीदार आंदोलन से निकले हार्दिक को कांग्रेस ने गुजरता में अहम भूमिका दी थी लेकिन शायद कांग्रेस की नीतियां पटेल को रास नहीं आयी. बीजेपी पर हमलावर रहे पटेल अब बीजेपी की राजनीति करेंगे और आगामी गुजरात विधान सभा चुनाव में कांग्रेस का विरोध करते दिखेंगे.
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों दिया था. पाटीदार नेता ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए ट्विटर पर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गये त्यागपत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया और पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाये. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ भी की थी. इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे.
हार्दिक पटेल ने जानकारी दी थी कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हार्दिक ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच रखने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है. ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.’
याद रहे कि जुलाई 2020 में कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.