पडोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना संभवतः अगले महीना भारत दौरे पर आ रही हैं. दोनों देशों के बीच सितंबर में व्यापार, संपर्क और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बड़ी चर्चा के आसार हैं. गुरुवार को ही हसीना ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के अधिकारों की बात की थी. उन्होंने अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों से अपने आप को अल्पसंख्यक नहीं मानने की अपील की थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की पीएम हसीना 5 सितंबर को भारत आ सकती हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश मंत्रालय, सुरक्षा अधिकारियों और ढाका की टीम समेत भारत से इस दौरे के संबंध में चर्चाएं कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि वह 8 सितंबर तक भारत में रहेंगी.
चार दिवसीय यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं. इसके अलावा वह जयपुर और अजमेर शरीफ की यात्रा कर सकती हैं. 8 सितंबर को उनके ढाका वापस लौटने की संभावना है. खबर है कि पीएम मोदी अपनी बांग्लादेशी समकक्ष के साथ संयुक्त रूप से वर्चुअली ‘स्वाधीनता सड़क’ का उद्घाटन कर सकते हैं.
6 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, संपर्क और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर अहम चर्चा हो सकती है. इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि भारत और बांग्लादेश सीमा प्रबंधन, विकास सहयोग पर भी बातचीत कर सकते हैं.
खास बात है कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पहली बार हसीना भारत की यात्रा कर रही हैं. इससे पहले वह 2019 में भारत आई थीं. वहीं, पीएम मोदी बीते मार्च में बांग्लादेश गए थे.