संसद के मॉनसून सेशन में विपक्ष के लगातार हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सख्त रुख अपनाते हुए कांग्रेस के चार सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. ये कार्रवाई बढ़ती महंगाई के मसले पर नारेबाजी और सदन में हंगामे को लेकर की गई है. लोकसभा अध्यक्ष ने जिन सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है, उनमें कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, ज्योतिमणि, राम्या हरिदास और टीएन प्रतापन के नाम शामिल हैं. इन चारों सदस्यों को पूरे सत्र के लिए नियम 374 के तहत निलंबित किया गया है.
बता दें कि विपक्ष के सांसदों के लगातार हंगामे के कारण सोमवार को भी सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा उत्पन रही, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष के सांसदों के व्यवहार पर सख्त नाराजगी जाहिर की है.
लोकसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई, तख्तियां लेकर सदन पहुंचे विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष के लगातार हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने कई कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, ” मेरी सहृदयता का अलग अर्थ ना निकालें. दोपहर बाद सदन में चर्चा करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन यदि तख्तियां ही दिखानी है तो दोपहर बाद सदन के बाहर दिखाइएगा. तीन बजे बाद तख्तियां और नारे सदन के बाहर ही दिखा पाएंगे.” ओम बिरला ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि सदन चले. सदन इस तरह नहीं चल सकता, ऐसी स्थिति और हंगामा सदन में नहीं रहने दूंगा.