आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार विपक्षी नेताओं के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर तो है ही मौजूदा समय में देश के सामने उभरी कई समस्यायों को लेकर आपसी एकता बनाये रखने को लेकर भी है. विपक्ष के कई नेता इन दिनों जांच एजेंसियों के रडार पर हैं इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी और अग्निवीर पर भी मंथन होगा. एनसीपी के नेता नवाब मलिक के एक ट्वीट के अनुसार शरद पवार देश की सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को एकजुट करने पर काम कर रहे हैं. हालांकि इस बैठक को लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए शरद पवार पर तंज कसा है.
महाराष्ट्र के बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा है शरद पवार विपक्ष के नेताओं को बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट करने को लेकर सिर्फ ख्वाब ही देख रहे हैं. ऐसे समय जब महाराष्ट्र आउट ऑफ कंट्रोल है और एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना एक दूसरे को कोस रहे हैं तो शरद पवार ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं.
एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि शरद पवार मुख्य नेताओं और अन्य लोगों की एक बैठक की मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर मेजबानी करेंगे. मलिक ने कहा कि देश में मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई है, और इसमें नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और भाकपा के डी राजा शामिल होंगे. मलिक ने कहा कि संजय झा, पवन वर्मा और सुधींद्र कुलकर्णी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. मंगलवार की बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, पूर्व राजदूत के सी सिंह, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी, अधिवक्ता कॉलिन गोंजालवेस और वरिष्ठ पत्रकार करण थापर तथा आशुतोष भी मौजूद रहेंगे.
शरद पवार की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक राष्ट्र मंच के बैनर तले हो रही है. यह कई राजनीतिक दलों की ओर से 2018 में बीजेपी के खिलाफ बनाया गया था. वहीं शरद पवार ने सोमवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की. बैठक पवार के आवास पर हुई, जो दो घंटे से अधिक समय तक चली. इस महीने यह उनकी दूसरी बैठक थी. उनकी फिर से हुई इस बैठक से बीजेपी का मुकाबला करने के लिए तीसरा मोर्चा के गठन की संभावना के बारे में अटकलों को और बल मिला है.