शनिवार को महाराष्ट्र की घटना को लेकर जहां शिंदे और फडणवीस की बैठक पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई है, वही रविवार को दिल्ली में एनडीए सांसदों की बैठक होने जा रही है. महाराष्ट्र की घटना के बाद अब वहाँ कैबिनेट विस्तार की योजना है. इस विस्तार योजना में शिंदे वाली शिवसेना और बीजेपी के बीच मंत्री पदों का बंटवारा होना है. लेकिन 11 जुलाई को महाराष्ट्र की घटना पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई भी होनी है. माना जा रहा है कि बीजेपी और शिंदे 11 तारीख के बाद ही कोई विस्तार की योजना बनाएंगे.
इधर, दिल्ली में रविवार शाम को एनडीए नेताओं की बैठक होगी. संसद के मानसून सत्र और राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह मीटिंग होने जा रही है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में एनडीए नेता अपनी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. मालूम हो कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग के दौरान दोनों सदनों के एनडीए सांसद चुनाव में भाग लेने की प्रक्रिया पर बात करेंगे. साथ ही इस दौरान पूरी प्रक्रिया की मॉक ड्रिल भी जाएगी. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. मीटिंग के बाद सांसद एक साथ डिनर भी करेंगे.
द्रोपदी मुर्मू भारत के इतिहास में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. निर्वाचित होने के बाद वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी. साथ ही वह ओडिशा से पहली राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. अपने सहयोगियों के अलावा एनडीए के उम्मीदवार मुर्मू को वाईएसआर कांग्रेस, बीजद और अकाली दल का भी समर्थन प्राप्त है.
माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू के पक्ष में अधितकम मतदान यानि बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने ठोस रणनीती के तहत तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने अपने सभी सांसदों को 16 जुलाई को दिल्ली पहुंचने को कहा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी सांसदों के साथ रात्रि भोज पर चर्चा करेंगे. 18 जुलाई से संसद सत्र शुरू हो रहा है और उसी दिन राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है.