अखिलेश अखिल
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. यूपी के 3 नेताओं को कांग्रेस ने अलग-अलग राज्यों से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया था. वो सभी कांग्रेसी नेता अब राज्यसभा पहुंच गए हैं. इनमें राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं. राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ से, प्रमोद तिवारी को राजस्थान और इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है.
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव में प्रमोद तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी थे. वो तीसरी प्राथमिकता के प्रत्याशी थे. राजस्थान की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार मैदान में थे. विधानसभा के आंकड़ों के लिहाज से कांग्रेस की दो और बीजेपी की एक सीट पहले से पक्की थी. ऐसे में कांग्रेस के तीसरे कैंडिडेट प्रमोद तिवारी और निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा के बीच चौथी सीट का पेंच फंस गया था, लेकिन अब प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल कर लिया है. चुनाव से पहले प्रमोद तिवारी का दावा किया था कि उनकी सीट निकलेगी और इतिहास बनेगा.
राजस्थान से कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एक सीट बीजेपी जीती है. कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं. जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं. वहीं शायर इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने का सपना भी कांग्रेस का पूरा हुआ. राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे.
हरियाणा में आधी रात सियासी ड्रामा देखने को मिला. मतगणना के बाद पहले कांग्रेस ने ऐलान कर दिया कि उनके उम्मीदवार अजय माकन चुनाव जीत गए हैं और हरियाणा कांग्रेस ने अजय माकन की जीत की खुशी में ट्वीट भी कर दिया. लेकिन उसके बाद वोटों को दोबारा से गिनती की गई तो उसमें अजय माकन हार गए जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस ने अजय माकन की जीत से जुड़ा ट्वीट डिलीट कर दिया. हरियाणा में एक सीट बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने जीती है. जबकि दूसरी सीट बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीत ली है.
बता दें कि 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को चुनाव हुआ था. मतगणना शाम पांच बजे के बाद होनी थी. लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के कारण मतगणना में करीब 8 घंटे की देरी हुई. हालांकि, राजस्थान और कर्नाटक के नतीजे पहले ही आ गए थे. लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में मतगणना के नतीजे देर रात सामने आए. राजस्थान में चार में से 3 कांग्रेस और एक सीट बीजेपी ने जीती है. वहीं, कर्नाटक में बीजेपी ने 3 और कांग्रेस ने एक सीट हासिल की है.