बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो है. जिसमें महागठबंधन के विभिन्न घटकों से लगभग 31 सदस्यों को शामिल किया जाएगा. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साथ बैठकर मंत्रीमंडल के नामों को तय कर लिया. सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण राजभवन परिसर में एक सादे समारोह के दौरान होगा.
मंत्रिमंडल में आरजेडी की हिस्सेदारी अधिक होगी. इसके बाद जदयू और कांग्रेस का नंबर आएगा. जबकि ‘हम’ पार्टी के कोटे से एक मंत्रीमंडल में शामिल होगा. जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को मंत्री बनाया जाएगा. वह पिछली सरकार में भी मंत्री थे. एक मात्र निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. भाकपा माले समेत अन्य दल सरकार में शामिल नहीं होंगे. हालांकि इन दलों का समर्थन सरकार को मिलता रहेगा.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के मुताबिक उनके दल से फिलहाल सिर्फ दो मंत्री शपथ लेंगे. इसकी जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं में असंतोष की बात सामने आ रही है. इस मसले को लेकर सोमवार को पटना के कांग्रेस कार्यालय में हंगामा भी देखने को मिला.
- बता दें कि इस सरकार में आरजेडी के सबसे अधिक 79 विधायक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जदयू के विधायकों की संख्या है. जबकि कांग्रेस महागठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.