बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलिस्तां इलाके के पास मंगलवार को हुए जबरदस्त धमाके में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए.
ये धमाका ढाका के नॉर्थ साउथ रोड के सिद्दीकी बाजार में एक सात मंजिला इमारत में शाम करीब पांच बजे हुआ. मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के इलाज में जुटे डॉक्टरों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.
प्रतियक्ष दर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि इमारत का मलबा आसपास के इलाके में बिखर गया. वहां खड़े कुछ रिक्शा और वैन चालक भी घायल हो गए. सड़क से गुजर रही एक बस के शीशे टूट कर बिखर गए और उसमें सवार कई यात्री भी घायल हो गए.
बता दें कि कैफे क्वीन नाम से मशहूर इस इमारत, और उसके आसपास के इलाको में ज्यादातर सैनिटरी शॉप्स मौजूद हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उस इमारत के ऊपरी हिस्से में कुछ दफ्तर और आवासीय फ्लैट भी थे.
पिछले रविवार को ढाका के साइंस क्लब इलाके में ऐसे ही एक धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 14 घायल हो गए थे. उससे पहले शनिवार को चटगांव के सीता कुंड में एक ऑक्सीजन कारखाने में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी.