इराक की राजधानी बगदाद में विश्व पुस्तक मेले का आगाज़ हो चुका है. इराक के प्रधान मंत्री मुहम्मद शिया अल-सुदानी ने विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन किया. इस पुस्तक मेले में 8 लाख से अधिक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई है.
बता दें कि इस साल के विश्व पुस्तक मेले का नाम इराकी दार्शनिक, इतिहासकार और भाषाविद् हादी अलवी के नाम पर रखा गया है. बगदाद में चल रहे पुस्तक मेले में लेखक अपनी हस्ताक्षरित पुस्तकें वितरित करेंगे, कविताएं पढ़ी जाएंगी और कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
मेला 18 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें 20 देशों के 350 प्रकाशक मेले में भाग ले रहे हैं. बगदाद में चल रहे पुस्तक मेले में 600,000 से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.