ममता बनर्जी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री और सीएम के करीबी पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद चटर्जी पर ये कार्रवाई की गई है. उन पर शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप है. चटर्जी के घर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.
शुक्रवार को ईडी की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, एमएलए माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान चटर्जी की करीबी और बंगला एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए कैश मिले थे. ईडी अधिकारियों ने 500 और 200 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली थी.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में बीते शुक्रवार यानी कल पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की एक करीबी सहयोगी के परिसरों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने करीब 20 करोड़ रुपए की नकद राशि जब्त की. इस करीबी का नाम अर्पिता मुखर्जी बताया जा रहा है. गौरतलब है कि इस मामले में ईडी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “इस धन के एसएससी घोटाले से जुड़े होने का संदेह है.”
नोट की बरामदगी इतनी बड़ी मात्रा में की गई है कि जांच अधिकारियों को नोटों को गिनने के लिए नोट गिनने वाले मशीन के साथ बैंक अधिकारियों की भी मदद लेनी पड़ी. ईडी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अर्पिता मुखर्जी के परिसर से छापेमारी के दौरान करीब 20 मोबइल फोन भी मिले है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल किस लिए किया जाता था. ईडी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि और भी कुछ अन्य नेताओं के घर पर भी छापेमारी की गई है.
आपको बता दे कि अर्पिता मुखर्जी को पार्थ चटर्जी की काफी करीबी सहयोगियों में से एक माना जाता है. ऐसा शक जताया जा रहा है कि बरामद किए गए पैसों का संबंध एसएससी घोटाले से हो सकता है. गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान ईडी ने कई जगहों से आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ संदिग्ध कंपनियों की जानकारी भी बरामद की है.