कतर इस साल होने वाले फीफा विश्व कप में 12 लाख दर्शकों की मेजबानी करेगा और उन्हें 1,000 पारंपरिक तंबुओं में ठहराने की व्यवस्था भी की गई है. फीफा विश्व कप के इंतजाम से जुड़ी रिहायशी कमेटी के प्रमुख उमर अल-जाबेर ने कहा कि अगले दो सप्ताह में दर्शकों को तंबू में समायोजित करने के विकल्प का परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा.
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि दर्शक कैंपिंग का आनंद लेंगे, हम चाहते हैं कि लोग पारंपरिक बेडौइन शैली में रेगिस्तान और तम्बू के अनुभव का आनंद लें, इस तम्बू में पानी, बिजली और स्नानघर की व्यवस्था भी होगी. हालांकि, अत्यधिक गर्म मौसम वाले इस देश में टेंट में एयर कंडीशनर की व्यवस्था नहीं होगी.
विश्व कप इस साल 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में आयोजित किया जाएगा और यह इतिहास में पहली बार है कि विश्व कप जून-जुलाई के पारंपरिक सत्र के बजाय सर्दियों के मौसम में आयोजित किया जा रहा है.