भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी नसीहत की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- ‘मुस्लिम समाज के बारे में झूठी और गलत बयानबाजी न करें. उन्होंने कहा कि पिछड़ा व बोहरा समाज से कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए. कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे के संपर्क में रहना चाहिए. समाज के सभी वर्गों से मिलें. वोट दें या न दें, लेकिन आपस में एक दूसरे से संवाद जरूर करें.
उन्होंने कहा कि पार्टी में अभी भी कई लोगों को लगता है कि वो विपक्ष में हैं. पार्टी में कई लोगों को सुलझी और विनम्र भाषा का प्रयोग करना चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं से कहा कि वो पिछला चुनाव ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से चुनाव हार गए थे. इसलिए सभी को ओवर कॉन्फिडेंस से बचना चाहिए. सभी को मेहनत करने की जरूरत है. ‘मोदी आएंगे, जीतेंगे’ यह सोचने से काम नहीं चलेगा. सभी को संवेदनशील होने की जरूरत है. सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि यह स्थायी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की जनता के पास इस कार्यकाल में अब 400 दिन बचे हैं, हर वर्ग पर पूरा ध्यान दें और उनकी सेवा करें. उन्होंने आगे कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ने लैंगिक भेदभाव को दूर करने में मदद की है, उसी तरह जमीनी हकीकत को भी सुनना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा. पीएम ने यह भी कहा कि खासकर 18 से 25 साल के युवाओं ने राजनीतिक इतिहास नहीं देखा है, यह पीढ़ी नहीं जानती कि पिछली सरकारों ने सरकार को कैसे कुप्रबंधित किया.