पाकिस्तान के खैबर पख्तूखान के बन्नू में स्थित काउंटर टेररिज्म परिसर के अंदर छिपे सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में सभी 33 आतंकियों को ढेर कर अपने सभी अधिकारियों को आजाद करा लिया हैं. इस दौरान ग्रुप के दो जवान भी मारे गए हैं.
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बन्नू के सीटीडी परिसर में ऑपरेशन के बाद आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी और व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के दौरान 15 के करीब सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए, जिनमें 2 जवानों की मौत हो गई है.
अब भी परिसर से धुआं उठता देखा जा रहा है, पूरे शहर में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है, इलाके की ओर जाने वाली सड़कों पर पुलिस बल तैनात है.
उपायुक्त बन्नू के आदेश के अनुसार आतंकियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन के दौरान जिले के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे. बन्नू के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू है, मोबाइल फोन सेवा निलंबित है.
बता दें कि बन्नू में सीडीटी परिसर को रविवार को आतंकियों ने बंधक बना लिया था. पिछले 2 दिन से आतंकियों और सरकार के बीच बातचीत चल रही थी, मगर वार्ता नाकाम होने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के कब्जे से अपने अधिकारियों को छुड़ाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया, इस दौरान गोलियां चलने और धमाकों की तेज आवाजें सुनाई दीं.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि बन्नू में अलग – अलग गुटों के करीब 33 आतंकी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि शौचालय जाते समय एक आतंकवादी ने संतरी के सिर पर ईंट मार दी और उसका हथियार छीन लिया. इस दौरान आतंकियों ने अफसरों पर फायरिंग शुरू कर दी, और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था. इन आतंकियों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था.