- इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशा खाना मामले में चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित करते हुए 5 साल के लिए चनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि इमरान ख़ान ने सत्ता में रहते हुए जो तोहफ़े लिए थे, उसके बारे में अधिकारियों को गुमराह किया.
इस बीच इमरान ख़ान के वकील गौहर ख़ान ने बताया कि, “पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान ख़ान को कदाचार में शामिल बताया है. हम इस फ़ैसले को शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती देने जा रहे हैं.”
इससे पहले चुनाव आयोग ने तोशा खाना मामले में अपना फैसला 19 सितंबर को सुरक्षित रख लिया था. इस संबंध में चुनाव आयोग ने इमरान खान समेत सभी पार्टियों को नोटिस जारी किया था.
पार्टी के उपनेता और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ये पूछे जाने पर कि क्या अब वो पार्टी के चेयरमैन हैं, उन्होंने कहा है कि इमरान खान पार्टी के चेयरमैन हैं और आगे भी रहेंगे. इस बीच पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और नून लीग की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की है. जबकि पीपुल्ज पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग ने इमरान खान को क्रप्ट प्रेटिसेज में मुजरिम पाया है. इमरान अब अयोग्य हैं.
बता दें कि 17 अक्टूबर को ही पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक प्रतिबंधित वित्तपोषण मामले के संबंध में निर्वाचन आयोग को कथित रूप से झूठा हलफनामा देने के मामले में 31 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी थी. संघीय जांच एजेंसी एफआईए ने पिछले हफ्ते 69 वर्षीय इमरान खान और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. चार्जशीट के अनुसार, वूटन क्रिकेट लिमिटेड के मालिक आरिफ मसूद नकवी ने खान की पार्टी के नाम से पंजीकृत एक बैंक खाते में ‘गलत तरीके से’ धन हस्तांतरित किया.