अबुजा: नाइजीरिया के सबसे अशांत इलाके में हथियारबंद हमलावरों के एक ग्रुप ने एक मस्जिद पर हमला किया, जिसमें इमाम घायल हो गए और 19 नमाजियों का अपहरण कर लिया है.
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, मस्जिद पर हमले और उसके बाद नमाजियों के अपहरण की ये घटना असर की नमाज के दौरान नाइजीरिया के उत्तर – पश्चिम में स्थित माघमजी गांव में हुई. हथियारबंद हमलावरों ने मस्जिद में घुसकर गोलियां चलाईं, जिसमें इमाम समेत 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद हमलावरों ने मस्जिद पर हमले के बाद वहां मौजूद नमाजियों को बंधक बना लिया और एक ट्रक से उन्हें अगवा कर अपने साथ लेकर चले गए. हालांकि पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और 6 बंधकों को आजाद करा पाने में सफल रही. पुलिस का कहना है कि बाकी बंधकों की सकुशल रिहाई के लिए सुरक्षा बलों के और जवानों को बुलाया गया है, जो रोगो जंगल में इन हमलावरों के घात लगाए ठिकानों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेंगे.